घटना के तीसरे दिन भी रबींद्रनगर और उससे सटे इलाकों में लगभग सन्नाटा पसरा रहा और ज्यादातर दुकानें बंद रहीं
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र में लोगों को समूहों के बीच हुई झड़प के बाद से ही इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ा दी गयी है. इसी बीच, तोड़फोड़ व पथराव करने वाले तमाम लोगों की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को भी अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि घटना में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यानी, घटना को लेकर दर्ज किये गये तीन मामलों में अबतक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना के तीसरे दिन भी रबींद्रनगर और उससे सटे इलाकों में लगभग सन्नाटा पसरा रहा और ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती है. इस दिन भी पुलिस की ओर से लगातार माइकिंग के जरिए इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. गौरतलब है कि गत बुधवार को रबींद्रनगर थाना क्षेत्र के महेशतला के आकरा-संतोषपुर इलाके में फल की एक दुकान लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया था, जिसकी आंच कोलकाता पुलिस के दायरे में आने वाले नादियाल तक फैल गयी थी. समय के साथ विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष ने हिंसक रूप ले लिया था. हालात को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है