पुलिस अधिकारी को कार से धक्का मारनेवाला निकला बांग्लादेशी

आरोपी के मददगारों की तलाश में जुटी पुलिस

By SANDIP TIWARI | May 25, 2025 10:54 PM
feature

आरोपी के मददगारों की तलाश में जुटी पुलिस

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में एक पुलिस अधिकारी को कार से धक्का मारनेवाला चालक बांग्लादेश का नागरिक निकला. आरोपी का नाम आजाद शेख (41) है. हादसे के बाद जब गिरफ्तार किये गये शेख के दस्तावेजों की जांच की गयी, तब पता चला कि वह फर्जी हैं. वह भारतीय नहीं, बल्कि बांग्लादेशी है. वह बांग्लादेश के फरीदपुर जिला के बोलामारी थाना क्षेत्र के सहसरील बाजार गांव का निवासी है. वह अवैध तरीके से उत्तर 24 परगना के पूर्व शंकरदह इलाके में रह रहा था. आरोपी के खिलाफ कालीघाट थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 212 (किसी लोक सेवक को झूठी सूचना देने से संबंधित) और द फॉरेनर्स एक्ट 14ए(बी) के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपी के अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने में मदद करने, फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वाले वह यहां रहने में मदद करने वाले लोगों का पता लगाने में भी जुटी है. सूत्रों के अनुसार, शेख वर्ष 2023 के अक्तूबर में अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में घुसा था. सीमा पार कराने वाले दलाल की मदद से वह पहले उत्तर 24 परगना के बगगांव में ठहरा और बाद में दमदम आ गया. यहां वह पेइंग गेस्ट के तौर पर एक जगह पर रहने लगा. उसके बाद दलालों के गिरोह की मदद से उसने फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाये. फर्जी दस्तावेज के सहारे आरोपी ने ड्राइविंग लाइसेंस का भी जुगाड़ कर लिया और एक निजी संस्थान में वाहन चालक का काम करने लगा. बताया जा रहा है कि गत 18 मई को कंपनी के एक पदाधिकारी को लेकर वह दक्षिण कोलकाता आया था. काली टेंपल रोड व सदानंद रोड क्रासिंग के पास बाइक से गुजर रहे नेताजी नगर थाना के अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर एस दास को शेख ने कार से धक्का मार दिया. उसके बाद ही शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ कालीघाट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 281, 125(बी), 324 और 110 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसी मामले की जांच में आरोपी चालक को लेकर अहम खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version