पावर लिफ्टर स्नेहा की पुलिस ने की आर्थिक मदद

आर्थिक रूप से तंग परिवार की पावर लिफ्टर (भारोत्तोलन) स्नेहा घरामी को निश्चिंदा थाने की पुलिस ने सहायता प्रदान की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 27, 2025 1:28 AM
an image

संवाददाता, हावड़ा.

आर्थिक रूप से तंग परिवार की पावर लिफ्टर (भारोत्तोलन) स्नेहा घरामी को निश्चिंदा थाने की पुलिस ने सहायता प्रदान की है. थाना प्रभारी ने हिंडाल्को (आदित्य बिरला समूह) के साथ बैठक कर सीएसआर पहल के तहत स्नेहा को 50 हजार रुपये का अनुदान दिया है.

साथ ही उसके प्रशिक्षण के लिए निरंतर सहायता देने का भी वादा किया. डीसी बिशप सरकार ने शनिवार को उसे चेक प्रदान किया. स्नेहा के पिता फल विक्रेता हैं. पुलिस ने बताया कि स्नेहा ने हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्नेहा पांच बार की राज्य चैंपियन है. पांच सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर पुरस्कारों की विजेता रह चुकी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह वर्ष 2023 में (सब-जूनियर) में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी है. वह बाली हेल्थ सेंटर क्लब में जयंत भट्टाचार्य से प्रशिक्षण लेती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version