लेदर कॉम्प्लेक्स : युवक की मिली रक्तरंजित लाश, इलाके में हड़कंप
कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के टिकियापत्ता इलाके में नलबन समवाय समिति भेड़ी के पास शनिवार सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने भेड़ी के पास युवक का शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
By BIJAY KUMAR | May 17, 2025 11:09 PM
कोलकाता.
कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के टिकियापत्ता इलाके में नलबन समवाय समिति भेड़ी के पास शनिवार सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने भेड़ी के पास युवक का शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान राजा मंडल उर्फ बाबाई (36) के रूप में हुई है, जो आनंदपुर थाना अंतर्गत पंचाननग्राम का रहने वाला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और नमूने एकत्र किए. पुलिस ने स्थानीय कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है