जिंदा युवक को पकड़ पुलिस ले गयी थाने
बोलपुर. बुधवार को बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के लालबांध इलाके में बुधवार को एक जलाशय में एक युवक को मरा समझ कर स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस उक्त शव को बरामद करने के लिए पास गयी, तो मुर्दा बोल पड़ा -’हुजूर’. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी हतप्रभ रह गयी. फिर युवक को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने बुधवार को दोपहर जलाशय में अचेत पड़े युवक को देखा, तो समझा कि वह किसी मरे हुए का शव है. फिर पुलिस को सूचना दे दी गयी. पुलिस जब शव समझ जलाशय में उसे बरामद करने पहुंची, तभी उक्त युवक बोल पड़ा. पुलिस ने बताया कि युवक नशे की हालत में ही पानी में पड़ा था. यदि और देर हो जाती तो उसकी मौत भी हो सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है