कचरे डालकर तालाब पाटने से स्थानीय लोग परेशान
संवाददाता, कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार तालाब और जलाशयों को भरने के खिलाफ चेतावनी दे चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद भू-माफियाओं का एक वर्ग लगातार इस तरह के अवैध कामों को अंजाम दे रहा है. ताजा मामला उत्तर 24 परगना जिले के जगदल विधानसभा के काउगाछी-1 ग्राम पंचायत के अंबिका पल्ली इलाके का है, जहां स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि भू-माफिया तालाब को अवैध रूप से पाटकर भर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत की मिलीभगत से तालाब में इलाके से इकट्ठा किया गया कचरा फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के निवासियों को सड़े हुए कचरे की बदबू से जीना मुश्किल हो गया है. लोगों का दावा है कि यह काम कथित तौर पर स्थानीय पंचायत सदस्य शेख लालूर के घर के पास किया जा रहा है.
पंचायत का पक्ष : इस मामले में कौगाछी-1 पंचायत के मुखिया समीर चक्रवर्ती का कहना है कि जिस जगह को तालाब बताया जा रहा है, वह वास्तव में तालाब नहीं है और वहां खुद लोग कचरा फेंक रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत का कचरा आदिवासी मोहल्ले में फेंका जाता है, क्योंकि काउगाछी-1 और काउगाछी-2 पंचायतों के पास फिलहाल अपना डंपिंग ग्राउंड नहीं है. पंचायत की ओर से दक्षिणी हिस्से में एक बीघा जमीन खरीदी गयी है, जहां कचरा प्रबंधन परियोजना शुरू की जायेगी.
मुखिया के अनुसार, चूंकि यह इलाका काउगाछी-2 पंचायत से भी सटा हुआ है, इसलिए ऐसा लग सकता है कि वहां का भी कचरा फेंका जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है