बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर बैरकपुर में लगाये गये पोस्टर

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर की एक महत्वपूर्ण सड़क ओल्ड कलकत्ता रोड की हालत बदहाल और खस्ता हो गयी है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:18 AM
an image

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर की एक महत्वपूर्ण सड़क ओल्ड कलकत्ता रोड की हालत बदहाल और खस्ता हो गयी है. सड़क के बीचों-बीच कई गड्ढे बन गये हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर आमलोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. बदहाल सड़क की मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस क्षेत्र में सिर्फ ओल्ड कलकत्ता रोड ही नहीं, बल्कि सेंट्रल रोड भी यातायात के लिए अनुपयुक्त हो गया है. भाजपा की ओर से बदहाल और खराब सड़क और नाले की स्थिति में बदलाव की मांग को लेकर बैरकपुर में पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में उल्लेख किया गया है कि ममता बनर्जी की प्रेरणा से सड़कें और नाले बदहाल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्द मरम्मत का काम नहीं शुरू किया गया तो जोरदार आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version