दुर्गापुर महकमा अस्पताल में प्रसूता की मौत, भड़के परिजनों ने किया हंगामा

हंगामा व उत्तेजना के मद्देनजर पहुंचा पुलिस बल, संभाली बिगड़ती स्थिति

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 10:15 PM
an image

हंगामा व उत्तेजना के मद्देनजर पहुंचा पुलिस बल, संभाली बिगड़ती स्थिति अस्पताल सुपर डॉ धीमान मंडल बोले : घटना की जांच करेगी कमेटी प्रतिनिधि, पानागढ़ / दुर्गापुर पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के संधिपुर की रहनेवाली एक आदिवासी प्रसूता की गुरुवार को दुर्गापुर के विधाननगर महकमा अस्पताल में प्रसव के बाद मौत हो गयी. इससे भड़के परिजनों ने इलाज में लापरवाही और मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. उत्तेजना व हंगामे की सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाने से भारी पुलिस बल अस्पताल परिसर में पहुंचा और बिगड़ती स्थिति संभाली. मृत आदिवासी महिला का नाम लक्खी मुर्मू(22) बताया गया है. उसके पिता रूपचंद मुर्मू ने बताया कि प्रसव-पीड़ा के बाद लक्खी को दो दिन पहले महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को लखी ने प्रसव के जरिये एक संतान को जन्म भी दिया. रात में अचानक लक्खी को असह्य पेटदर्द होने लगा. अस्पताल की नर्स ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद उसे झटके आने लगे. फिर उसकी मौत हो गयी. परिजनों की शिकायत है कि मरीज की मौत की सूचना अस्पताल की ओर से उन्हें नहीं दी गयी. गुरुवार सुबह जब वे लोग अस्पताल पहुंचे, तो नर्सों ने रोगी की मौत की खबर दी. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से ही लक्ष्मी की मौत हो गयी है. परिजनों की शिकायत है कि जब वे लोग अस्पताल पहुंचे, तो लक्खी मरी पड़ी थी. परिजन, इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा करने लगे. सूचना पाते ही एनटीएस थाने से पुलिस बल पहुंचा और बिगड़ती स्थिति नियंत्रित की. इस बीच, दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस नेता पंकज राय सरकार भी अस्पताल में पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. अस्पताल सुपर डॉ धीमान मंडल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. मामले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है, जो जांच करके रिपोर्ट देगी. तृणमूल नेता ने बताया कि घटना को लेकर एनटीएस थाने में भी शिकायत की गयी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version