उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की वाटरप्रूफ परीक्षा सामग्री की तैयारी

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हायर सेकेंडरी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 11:18 PM
an image

कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हायर सेकेंडरी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है, जो आठ सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित होंगी. इस अवधि के दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए परिषद ने वाटरप्रूफ पैकेजिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट बारिश से खराब न हों. परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा सामग्री सुरक्षित रहे. इस साल से उच्च माध्यमिक का मूल्यांकन तीसरे और चौथे सेमेस्टर के आधार पर किया जायेगा और चूंकि मॉनसून अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है, इसलिए ये एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. परिषद ने पहले ही जिलावार बैठकें कर ली हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति या बाढ़ जैसी स्थिति में परीक्षा केंद्रों के स्थानांतरण की व्यवस्था की जा सके. जिला स्तर पर, विशेषकर निचले इलाकों में, जिलाधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठकें की गयी हैं. इसमें निर्देश दिये गये हैं कि प्रश्नपत्रों वाले मुख्य केंद्र ऐसी जगह बनाये जाएं जहां जलभराव का कोई इतिहास न हो. सभी संबंधित पक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे परिषद की सहमति से, जरूरत पड़ने पर, अंतिम समय में परीक्षा स्थल बदलने के लिए तैयार रहें. शुक्रवार को हावड़ा जिले के साथ एक बैठक की गयी थी. परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा स्थल परीक्षार्थी के घर से ज्यादा दूर न हो ताकि उसे पहुंचने में कोई परेशानी न हो. काउंसिल ने डीएम और डीआइ के निर्देश पर किसी भी आपात स्थिति में परीक्षार्थियों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने को भी कहा है. परीक्षा से पहले सभी स्कूलों और डीआइ को लगातार निगरानी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version