सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत राय को पार्टी की लाइन बताने से रोका

माकपा ने युवा सदस्यों को दी चेतावनी

By SANDIP TIWARI | May 10, 2025 10:52 PM
feature

माकपा ने युवा सदस्यों को दी चेतावनी कोलकाता. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोशल मीडिया पर पार्टी की आधिकारिक लाइन से इतर राय रखने वाले युवा सदस्यों को चेतावनी दी है. एक आंतरिक पत्र के माध्यम से पार्टी नेतृत्व ने विशेष रूप से युवा कार्यकर्ताओं को सावधानी बरतने और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत राय को पार्टी की आधिकारिक राय के रूप में प्रस्तुत न करने की सख्त सलाह दी है. इस पत्र में दो मुख्य निर्देश दिये गये हैं- पहला, कोई भी सदस्य ऐसा कोई वक्तव्य सोशल मीडिया पर न दे, जो पार्टी की तय राजनीतिक नीति से टकराता हो. दूसरा, यदि कोई अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करता है तो उसे स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि यह उसकी निजी राय है, पार्टी की नहीं. पत्र में यह भी बताया गया है कि नेतृत्व के संज्ञान में यह बात आयी है कि कई बार सोशल मीडिया पर कुछ साथियों की व्यक्तिगत राय पार्टी की आधिकारिक नीति से एकदम उलट होती है. इसे अनुशासनहीनता माना जायेगा. पार्टी ने यह भी साफ किया है कि सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं, नेतृत्व समूहों या अन्य साथियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की टिप्पणी को आंतरिक गुटबाज़ी के रूप में देखा जायेगा और संबंधित सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. पार्टी के एक राज्य समिति सदस्य ने बताया कि बीते समय में कुछ सदस्यों को मौखिक या अनौपचारिक चेतावनी दी गयी थी, जब उन्होंने नेतृत्व या अन्य साथियों के खिलाफ गलत जानकारी या अपमानजनक बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. कुछ ने अपनी गलती सुधारी, लेकिन कुछ नहीं माने. अब यह पत्र एक आधिकारिक चेतावनी है, जो सभी पर लागू होगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version