‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम में हल होंगी कई समस्याएं

‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम दो अगस्त से शुरू होगा. राज्यभर में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:14 AM
an image

तैयारी. राज्य सरकार ने जारी की मानक संचालन प्रक्रिया

संवाददाता, कोलकाता‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम दो अगस्त से शुरू होगा. राज्यभर में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर राज्य सचिवालय नबान्न की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम दो अगस्त से तीन नवंबर तक चलेगा. स्थानीय समस्याओं का जायजा लेने के लिए पूजा के दिनों और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर जिले के हर ब्लॉक, गांव या शहरी क्षेत्र में शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. यह भी बताया गया है कि इस दौरान क्या किया जा सकता है और क्या नहीं.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version