प्रो सुमन चक्रवर्ती आइआइटी खड़गपुर के निदेशक

‘सर जेसी बोस नेशनल फेलो’ सुमन चक्रवर्ती को आइआइटी खड़गपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:49 AM
an image

कोलकाता. खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में इंस्टीट्यूट चेयर प्रोफेसर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ‘सर जेसी बोस नेशनल फेलो’ सुमन चक्रवर्ती को आइआइटी खड़गपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है. संस्थान ने गुरुवार रात एक बयान में यह जानकारी दी.चक्रवर्ती वर्तमान कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा का स्थान लेंगे. चक्रवर्ती, कार्यभार संभालने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक,जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे. यूनेस्को ने हाल ही में चक्रवर्ती को इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर विज्ञान में 2026 टीडब्ल्यूएएस पुरस्कार से सम्मानित किया था. केंद्र द्वारा पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये चक्रवर्ती वर्ष 2002 में एक सहायक प्रोफेसर के रूप में आइआइटी खड़गपुर से जुड़े थे और 2008 से वरिष्ठ प्रोफेसर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version