मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ कर हुई पांच
संवाददाता, कोलकाता
बिहार के नालंदा थाना क्षेत्र में गत 19 जून को प्रॉपर्टी डीलर व सामाजिक कार्यकर्ता रजी अहमद खान (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी पार्क स्ट्रीट थाना और साउथ डिविजन की मॉनिटरिंग टीम की तत्परता से संभव हो पाया.
आरोपियों के नाम मोहम्मद राजा (18), मोहम्मद इमरान (19), मोहम्मद औरंगजेब (19) और मोहम्मद दानिश (20) बताये गये हैं. दानिश बिहार शरीफ का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन आरोपी नालंदा के निवासी हैं. इससे पहले, पुलिस ने कोलकाता के पेमेंटल स्ट्रीट से मोहम्मद आलम नामक एक शख्स को पकड़ा था. इस तरह हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले मामले की जांच के तहत नालंदा पुलिस थाने के अधिकारियों ने सहायता के लिए पार्क स्ट्रीट थाना से संपर्क साधा था. उन्होंने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को एक फोन नंबर दिया था, जो उन्हें जांच में पता चला था.
जांच में पता चला कि फोन नंबर के उपयोगकर्ता ने फर्जी दस्तावेज के जरिये सिम कार्ड हासिल किया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने साउथ डिविजन की मॉनिटरिंग टीम का सहयोग लिया, जिसके बाद पेमेंटल स्ट्रीट में छापेमारी कर आलम को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में चार अन्य आरोपियों का पता चला, जो नरेंद्रपुर इलाके में छिपे हुए थे. उन चारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है