भाजपा विधायकों ने विधानसभा से लेकर राजभवन तक निकाली रैली

विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली. गेट पर कुछ देर तक प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा का आरोप है कि हाल में ही उत्तर 24 परगना स्थित बशीरहाट काली मंदिर में मूर्ति को तोड़ा गया है. पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक, श्रीरामपुर में भी मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी.

By BIJAY KUMAR | March 10, 2025 11:05 PM
feature

कोलकाता.

विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली. गेट पर कुछ देर तक प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा का आरोप है कि हाल में ही उत्तर 24 परगना स्थित बशीरहाट काली मंदिर में मूर्ति को तोड़ा गया है. पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक, श्रीरामपुर में भी मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी.

मुद्दे को आज विधानसभा में उठायेगी भाजपा

शुभेंदु ने कहा : विधानसभा में प्रतिदिन धरना-प्रदर्शन करेगी भाजपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version