कांकीनाड़ा जूट मिल के सामने आयोजित की गयी विरोध सभा

कांकीनाड़ा जूट मिल के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 30, 2025 12:50 AM
an image

कांकीनाड़ा. भारतीय मजदूर संघ और जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा जूट मिल के सामने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया. 2024 में हुए त्रिपक्षीय समझौते नहीं मानने का आरोप लगाते हुए यूनियन ने काकीनाड़ा जूट मिल के गेट पर सभा के जरिये विरोध जताया. सभा में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन सिंह, जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के राज्य कमेटी के संयुक्त सचिव राजू श्रीवास्तव, सूरज सिंह, भारतीय जनता मजदूर मंच के पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के साधारण सचिव विनय कुमार मंडल, भारतीय जनता मजदूर मंच बैरकपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, भाजपा नेता प्रियांगु पांडे समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version