पुरुलिया में पेयजल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन में धानारा, रुकनी और मोवतोड़ गांव के सैकड़ों निवासी शामिल हुए.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 12:08 AM
an image

जल्द समाधान नहीं हुआ, तो करेंगे वृहद आंदोलन: ग्रामीण

पुरुलिया. जिले में लगातार जारी पेयजल संकट को लेकर रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने रुकनी स्थित पानी टंकी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में धानारा, रुकनी और मोवतोड़ गांव के सैकड़ों निवासी शामिल हुए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे वृहद आंदोलन और पथ अवरोध करेंगे.

सात दिनों से सूखी पड़ी हैं पाइपलाइनें

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में अशोक महतो, शक्ति पद महतो और बलराम महतो ने बताया कि पिछले सात दिनों से पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह बंद है. इस भीषण गर्मी में हजारों लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस गंभीर स्थिति की जानकारी कई बार संबंधित विभाग को और स्थानीय मंगलदा मोवतोर ग्राम पंचायत की प्रधान को दी जा चुकी है. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

लोगों ने रुकनी स्थित इंडो-जर्मन जल परियोजना की पानी टंकी के सामने प्रदर्शन कर प्रशासन से जल्द जल्द समाधान की मांग की. उन्होंने दोहराया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version