प्रतिनिधि, हुगली.
रथयात्रा की रौनक खत्म होते ही गुप्तीपाड़ा स्टेशन बाजार के सैकड़ों दुकानदार और निवासी एक बड़ी मुश्किल में फंस गये हैं. गुरुवार की सुबह पूर्व रेलवे ने स्टेशन के पास एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें व्यावसायिक इलाके और कुछ रिहायशी घर ढहा दिये गये. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा दुकानें और घर तोड़ दिये गये, जो कई लोगों के लिए आजीविका का एकमात्र साधन और रहने की जगह थी. रेलवे की जमीन पर लंबे समय से छोटे व्यापारी दुकानें चला रहे थे. रेलवे ने रथयात्रा से पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुरोध पर समय-सीमा रथोत्सव तक बढ़ा दी गयी थी. हालांकि, गुरुवार सुबह अचानक की गयी इस बड़ी कार्रवाई से लोग पूरी तरह सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से पुनर्वास की मांग की है, लेकिन रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है