लेवल क्रॉसिंग गेटों की सुरक्षा की रेल मंत्री ने की समीक्षा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समपार फाटकों की सुरक्षा व्यवस्था को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्यों तथा जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 10, 2025 1:57 AM
an image

संवाददाता, नयी दिल्ली/कोलकाता.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समपार फाटकों की सुरक्षा व्यवस्था को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्यों तथा जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में ‘लेवल क्रॉसिंग गेट सुरक्षा’ पर विचार-विमर्श किया गया. रेल मंत्री ने इस संबंध में 11 महत्वपूर्ण निर्णय लिये. सभी लेवल क्रॉसिंग के गेटों पर सीसीटीवी कैमरे तथा रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाये गये. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सौर पैनल, बैटरी बैकअप, यूपीएस आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाये. यह कार्य मिशन मोड में पूरा किया जाये.

गैर-इंटरलॉक गेटों पर प्रतिदिन दो यादृच्छिक आवाज रिकॉर्डिंग जांच प्रति डिवीजन की की जायेगी. गैर-इंटरलॉक गेटों पर वॉयस लॉगर सिस्टम की कार्यशीलता की पुष्टि सभी डीआरएम द्वारा की जायेगी. सभी एलसी गेटों पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड आदि को मानकीकृत किया जायेगा और आवश्यक सुधार किये जायेंगे. लेवल क्रॉसिंग गेटों को समाप्त करने हेतु रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज तथा लो हाइट पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लायी जायेगी.

उन गेटों की सूची तैयार की जायेगी, जहां विवाद या जनता द्वारा मारपीट की घटनाएं होती हैं. वहां रेल सुरक्षा बल, होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. इस बीच ब्लॉक सेक्शनों में लेबल क्रासिंग गेटों पर 15-दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version