एसयूसीआइ का प्रदर्शन, महिला कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या और हाल ही में कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ एसयूसीआइ (सी), पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया गया.
By BIJAY KUMAR | July 5, 2025 11:07 PM
कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या और हाल ही में कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ एसयूसीआइ (सी), पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया गया. गरियाहाट क्रॉसिंग से कसबा थाने तक एक विशाल विरोध रैली निकाली गयी, जिसमें दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. यह रैली शिक्षक वरुण विश्वास के शहादत दिवस पर आयोजित की गयी थी. प्रदर्शनकारी, खास तौर पर कसबा लॉ कॉलेज मामले में सत्ताधारी पार्टी समर्थित आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है