पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन की तस्वीर का उपयोग कर धोखाधड़ी

पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे की व्हाट्सएप प्रोफाइल तस्वीर का इस्तेमाल कर खुद को चेयरमैन बता धोखाधड़ी करने के आरोप में खड़दह थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 13, 2025 1:05 AM
an image

संवाददाता, बैरकपुर.

पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे की व्हाट्सएप प्रोफाइल तस्वीर का इस्तेमाल कर खुद को चेयरमैन बता धोखाधड़ी करने के आरोप में खड़दह थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम विक्रम राय (24) और शुभोजीत राय (38) हैं.

दोनों उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के नेताजी पल्ली के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन की तस्वीर अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगाकर लोगों को फोन करके ठगी की. इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कोलकाता नगर निगम के 12 नंबर बोरो के चेयरमैन सुशांत घोष को सोमनाथ दे के नाम से फोन कर प्रमोटिंग का प्रस्ताव दिया गया. आरोप है कि उन्हें एक खाली जमीन पर प्रमोटिंग के अवसर के बारे में बताया गया. सुशांत घोष को तुरंत संदेह हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक को दी. पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. सांसद पार्थ भौमिक ने जब उन्हें फोन कर बताया कि उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर बोरो चेयरमैन को फोन किया गया था, तब सांसद की सलाह पर उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद शनिवार सुबह ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version