शुभेंदु ने कसा दुर्गापूजा अनुदान पर तंज कहा- असली हिंदू ममता के साथ नहीं

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा दुर्गापूजा कमेटियों को दिये जा रहे अनुदान पर तीखी टिप्पणी की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 1:19 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

मुर्शिदाबाद दंगा : हाइकोर्ट के हस्तक्षेप से बची हिंदुओं की जान :

शुभेंदु अधिकारी ने यह भी बताया कि मुर्शिदाबाद दंगों पर उनकी जनहित याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने केंद्रीय बलों की तैनाती आदि से संबंधित अपने पूर्व के महत्वपूर्ण आदेशों को जारी रखने की अनुमति दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में अदालत के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि माननीय हाइकोर्ट के हस्तक्षेप से मुर्शिदाबाद जिले में कई हिंदुओं की जान बच पायी है. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने मुर्शिदाबाद जिले में स्थायी बीएसएफ शिविरों की स्थापना के संबंध में भी महत्वपूर्ण टिप्पणियां की हैं और न्यायाधीश हिंसा पीड़ितों के पुनर्वास और उचित मुआवजे की संभावनाओं पर भी लगातार विचार कर रहे हैं. अधिकारी ने संवैधानिक मानदंडों की रक्षा के लिए उच्च न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version