पीएम आतंकवाद पर बहस के लिए विशेष संसद सत्र बुलायें
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है. पार्टी ने मांग की है कि सरकार पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में लोगों को जानकारी दे. यह मांग संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में हुई तृणमूल के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद की गयी.
By BIJAY KUMAR | May 27, 2025 11:25 PM
कोलकाता/नयी दिल्ली
. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है. पार्टी ने मांग की है कि सरकार पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में लोगों को जानकारी दे. यह मांग संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में हुई तृणमूल के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद की गयी.
तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर उसे बेनकाब करने के उद्देश्य से बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजने में भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग किया है. ममता बनर्जी ने जोर दिया कि संसद का विशेष सत्र बुलाने का समय आ गया है, क्योंकि भारत के नागरिकों को भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने में सरकार के कदमों के बारे में जानना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है