आर्थिक तंगी और रेस में गंवाये पैसे ने लील ली तीन जिंदगियां
कसबा के राजडांगा मेन रोड स्थित गोल्ड पार्क में रहने वाले सरजीत भट्टाचार्य, उनकी पत्नी गार्गी भट्टाचार्य और बेटा आयुष्मान भट्टाचार्य सोमवार शाम से मंगलवार सुबह के बीच आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीनों के नाम हैं और साथ ही अंतिम संस्कार को लेकर उनकी 'अंतिम इच्छा' भी दर्ज है.
By BIJAY KUMAR | June 18, 2025 10:29 PM
कोलकाता.
सीमित आमदनी, बढ़ता खर्च और आर्थिक तनाव ने कोलकाता के एक पूरे परिवार को ऐसी कगार पर ला खड़ा किया, जहां से उन्होंने मौत को गले लगाने का रास्ता चुन लिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है और किसी तरह की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं.
आर्थिक तंगी बनी आत्मघाती कदम का कारण
आत्महत्या की योजना पहले से थी तैयार
रिश्तेदार को सौंपे गये तीनों शव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है