पार्क स्ट्रीट में एलन पार्क के पास धंसी सड़क

पार्क स्ट्रीट में एलन पार्क के पास धंसी सड़क

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:53 PM
an image

कोलकाता. महानगर की सड़कों की हालत काफी खराब है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. ऊपर से जलजमाव. कुल मिला कर सड़कों पर चलने वाले वाहनों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच कोलकाता में पार्क स्ट्रीट स्थित एलन पार्क में सिग्नल के पास वाली सड़क धंस जाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात नौ बजे यहां सड़क धंस गयी थी. कोलकाता नगर निगम के दो अधिकारी धंसी सकड़ का निरीक्षण कर चुके हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि इसी स्थान पर पहले भी जमीन धंस गयी थी. हालांकि पिच डालकर उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को दोबारा जमीन धंस गयी. नारकेलडांगा में बालकनी का खतरनाक हिस्सा ढहा कोलकाता. नारकेलडांगा थानाक्षेत्र स्थित कसाई बस्ती में दो मंजिली इमारत की पहली मंजिल की बालकनी का जर्जर हिस्सा अचानक ढह जाने से आसपास रहनेवाले लोग दहशत में आ गये. घटना रविवार दोपहर की है. खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. इधर, निगम की टीम भी वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version