बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों का सड़क जाम

हाड़ोवा थाना अंतर्गत शालीपुर ग्राम पंचायत अधीन ग्वालपोता गांव के निवासियों ने शनिवार को बिजली की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया

By SUBODH KUMAR SINGH | May 18, 2025 1:01 AM
an image

बशीरहाट. हाड़ोवा थाना अंतर्गत शालीपुर ग्राम पंचायत अधीन ग्वालपोता गांव के निवासियों ने शनिवार को बिजली की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्वालपोता गांव के बूथ नंबर 30 और 31 में दो हजार से अधिक लोग लंबे समय से बिजली की समस्या से परेशान हैं. इलाके में अक्सर लंबी बिजली कटौती या कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग में बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. इसी वजह से शनिवार को ग्रामीणों ने हाड़ोवा-राजारहाट रोड को अवरुद्ध कर दिया.घटना की सूचना मिलने पर हाड़ोवा थाने की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया. हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बिजली समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version