बारिश से कोलकाता में जगह-जगह हुआ जलजमाव, दिन भर परेशान रहे आमजन
राज्य के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कोलकाता की अधिकांश सड़कें जलमग्न हैं.
By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:21 PM
कोलकाता.
राज्य के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कोलकाता की अधिकांश सड़कें जलमग्न हैं. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से पानी निकालने का काम शुरू किया गया. दोपहर बाद कई इलाके में जलजमाव कुछ कम हुआ. रेलवे लाइनों पर जलभराव के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सियालदह डिविजन और बनगांव शाखा की मुख्य लाइन पर अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं. भारी बारिश के कारण कोलकाता और उसके उपनगरों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कोलकाता के लालबाजार, फियर्स लेन, बीबी गांगुली स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, ठनठनिया काली बाड़ी, बेहला, कसबा, बड़ाबाजार सहित कई इलाके में पानी भर गया. कुछ जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया था. कई गलियां भी पानी में डूबी हुई थीं. नतीजतन, उत्तर से दक्षिण कोलकाता तक हर जगह शहरवासी परेशान रहे.
अस्पताल में मरीज रहे परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है