कोलकाता. महानगर में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. उत्तर से दक्षिण कोलकाता व ईएम बाइपास इलाके में सड़कें जगह-जगह टूट गयी हैं. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गये हैं. इसके चलते सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गयी है. इसको लेकर मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत बहुत अधिक खराब नहीं है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण हम सड़कों की मरम्मत नहीं कर पा रहे हैं. बारिश के दौरान मरम्मत किये जाने से दोबारा सड़कें टूटने लगेंगी. मेयर ने बताया कि कुछ दिन बारिश रुक जायेगी, तो सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कर दी जायेगी. श्री हकीम ने कहा कि हर साल बारिश की वजह से सड़कें टूट जाती हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण ही सड़कें टूट रही हैं. उन्होंने कहा कि हम बारिश के कम होने या रुकने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें ड्राई स्पेल (सूखा) मिलेगा सड़कों की मरम्मत करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूजा के पहले ही महानगर की सभी सड़कों को दुरूस्त कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें