हुगली. रविवार शाम डानकुनी इलाके में एक सोने की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना करीब चार बजे की है, जब दो बाइकों पर सवार पांच युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए. सीढ़ी चढ़ते ही बदमाशों ने आग्नेयास्त्र निकालकर दुकान में दहशत फैला दी. उस समय दुकान में कई ग्राहक मौजूद थे. बदमाशों ने दुकानदार के सिर पर हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया और ग्राहकों को बांधकर उनके गहने भी लूट लिए. करीब 20 मिनट तक लूटपाट चलती रही. आरोपी लाखों रुपये के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही डानकुनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को संदेह है कि लुटेरों को दुकान की पूर्व जानकारी थी. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें