वृद्धा की हत्या के आरोप में फेरीवाला गिरफ्तार

मोचीपाड़ा इलाके के सेर्पेंटाइन लेन इलाके में घर पर अकेली रहने वाली नमिता पॉल (76) नामक वृद्धा की हत्या की घटना के तीन दिनों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मैमूर अली गाजी (53) है. वह एक फेरीवाला है.

By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:46 PM
an image

कोलकाता.

मोचीपाड़ा इलाके के सेर्पेंटाइन लेन इलाके में घर पर अकेली रहने वाली नमिता पॉल (76) नामक वृद्धा की हत्या की घटना के तीन दिनों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मैमूर अली गाजी (53) है. वह एक फेरीवाला है. उसे शनिवार को तड़के उसके दक्षिण 24 परगना के मोगराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित एक आवास से गिरफ्तार किया गया. गाजी पर आरोप है कि गत बुधवार को वह पुराने सामान खरीदने के नाम पर वृद्धा के घर पर घुसा था और उसने उसकी हत्या करके लूटपाट को अंजाम दिया. लूटे गये सभी गहने (चार सोने की चूड़ियां, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का लॉकेट और कुछ चांदी के सामान) आरोपी के ठिकाने बरामद कर लिये गये हैं. साथ ही घटना के दौरान उसके पहने कपड़े के अलावा उसका छाता और बैग भी जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version