संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सीआइबी/बर्दवान टीम ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के एक सदस्य किशुन मरांडी (30) को 66 चोरी हुए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है. मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से चोरी किये गये मोबाइलों की खेप लेकर आरोपी झारखंड के पाकुड़ स्टेशन पर सप्लाई करने के इरादे से हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन की बोगी संख्या 102462 में आरपीएफ ने उसकी संदिग्ध गतिविधि देखी और जब बैग की जांच की, तो 66 पुराने और प्रयुक्त एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए. बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 13.77 लाख रुपये बतायी जा रही है. पूछताछ में किशुन ने स्वीकार किया कि ये मोबाइल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास से चोरी किये गये थे और नजीम नामक व्यक्ति ने इन्हें मुरादाबाद से सौंपा था. वे सभी मोबाइल पाकुड़ स्टेशन पर सप्लाई होने वाले थे, लेकिन आरोपी पकड़ा गया. वह 26 जून को मुरादाबाद से 13152 डाउन जम्मूतवी एक्सप्रेस से बर्दवान पहुंचा था. वह बर्दवान स्टेशन से पाकुड़ जाने के लिए हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस में सवार हुआ था. हालांकि पाकुड़ पहुंचने से पहले वह आरपीएफ अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया.
आरपीएफ बर्दवान के इंस्पेक्टर रजत रंजन और इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में अन्य अधिकारी और जवान भी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए बर्दवान जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है