पश्चिम बंगाल : भाजपा के लालबाजार अभियान के दौरान हंगामा, सुकांत मजूमदार की बिगड़ी तबियत

पश्चिम बंगाल : सुकांता मजूमदार ने कहा, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है. जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए.

By Shinki Singh | August 27, 2024 6:17 PM
an image

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की. हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है. जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए.

सुकांत मजूमदार की बिगड़ी तबियत

लालबाजार अभियान के दौरान बिगड़ी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की तबियत, अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि कल भाजपा ने 12 घंटे का बंद बुलाया है.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र, दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी मांग

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version