रविवार को यूपीएससी की परीक्षा, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलेंगी अतिरिक्त मेट्रो

अप और डाउन मिलाकर 138 मेट्रो का संचालन किया जायेगा

By SANDIP TIWARI | May 21, 2025 11:32 PM
feature

अप और डाउन मिलाकर 138 मेट्रो का संचालन किया जायेगा

रविवार को कोलकाता मेट्रो सेवाएं सुबह सात बजे से शुरू होंगी

कोलकाता. रविवार को आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो अधिकारियों ने कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक एक अतिरिक्त मेट्रो चलाने का निर्णय लिया. 25 मई को अप और डाउन दोनों दिशाओं में 138 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी. सेवाएं सुबह 9 बजे के बजाय सुबह 7 बजे शुरू होंगी. मेट्रो ट्रेन सुबह 9 बजे तक हर 30 मिनट पर मिलेगी. उसके बाद से मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलेगी. सप्ताहांत पर मेट्रो सेवाएं सुबह 9 बजे शुरू होती हैं. लेकिन यह सेवा इस रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होगी. उस दिन यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह से ही सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. मेट्रो सूत्रों के अनुसार, रविवार को अप लाइन में 69 मेट्रो ट्रेनें जबकि डाउन लाइन में 69 मेट्रो चलेंगी. रात्रि में मेट्रो के अंतिम प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आम दिनों की तरह 25 मई (रविवार) को कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के लिए आखिरी मेट्रो रात 9:27 बजे, दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन से कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के लिए आखिरी मेट्रो रात 9.33 बजे और कवि सुभाष से दमदम मेट्रो स्टेशन के लिए आखिरी मेट्रो रात 9:40 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version