विधायकों की कम उपस्थिति पर भड़के स्पीकर, कहा- अनुशासन बहुत जरूरी
बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी ने मानसून सत्र के दौरान सदन में विधायकों की कम उपस्थिति को लेकर गुरुवार को कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह स्कूल नहीं है, लेकिन अनुशासन का पालन जरूरी है. विधायकों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक मंच पर कम से कम जिम्मेदारी और अनुशासन तो होना ही चाहिए.
By BIJAY KUMAR | June 12, 2025 11:15 PM
कोलकाता.
बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) बिमान बनर्जी ने मानसून सत्र के दौरान सदन में विधायकों की कम उपस्थिति को लेकर गुरुवार को कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह स्कूल नहीं है, लेकिन अनुशासन का पालन जरूरी है. विधायकों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक मंच पर कम से कम जिम्मेदारी और अनुशासन तो होना ही चाहिए. स्पीकर ने कहा, मैं तो किसी विधायक को आने से रोक नहीं सकता, लेकिन क्या उन्हें खुद समझना नहीं चाहिए कि वे क्यों और किसके लिए चुने गए हैं ?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है