महेशतला हिंसा पीड़ितों से मिले शुभेंदु, दी सहायता राशि

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में हुई हिंसा के प्रभावितों से दक्षिण कोलकाता भाजपा पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से सहायता राशि प्रदान की.

By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:11 PM
an image

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में हुई हिंसा के प्रभावितों से दक्षिण कोलकाता भाजपा पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से सहायता राशि प्रदान की. इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार एक समुदाय का वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आने के बाद इन जिहादियों व उपद्रवियों को जेल के अंदर डाल दिया जायेगा.

श्री अधिकारी ने आगे कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने स्वयं हाइकोर्ट का रूख किया है. श्री अधिकारी ने कहा कि महेशतल्ला में स्थिति बेहद गंभीर है. वहां कई परिवार आतंक के साये में जी रहे हैं. पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही, इसलिए न्यायालय को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और इस घटना की एनआइए जांच होनी चाहिए. श्री अधिकारी ने कहा कि इस मामले की आगामी सोमवार को अदालत में सुनवाई होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version