सैप कांस्टेबल की मौत, ड्यूटी के दौरान खुद को मारी थी गोली

10 दिन से एसएसकेएम में चल रहा था इलाज, गुरुवार को दम तोड़ा

By SANDIP TIWARI | June 13, 2025 1:23 AM
an image

10 दिन से एसएसकेएम में चल रहा था इलाज, गुरुवार को दम तोड़ा मानसिक अवसाद और नशे की लत को लेकर जांच में जुटी पुलिस कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत बिष्णुपुर गांव के निवासी व सैप बटालियन नंबर 2 के कांस्टेबल विभास घोष की मौत बुधवार रात को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह उत्तर 24 परगना के गोपालनगर थाने में तैनात थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 2 जून की रात ड्यूटी के दौरान विभास घोष ने अचानक अपने वरिष्ठ अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी. साथियों ने उन्हें गंभीर हालत में बनगांव महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया. 10 दिन तक इलाज चलने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गयी. विभागीय स्तर पर भी हो रही है पूछताछ : विभास घोष की मौत की खबर से उनके पैतृक गांव बिष्णुपुर में शोक की लहर है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वह काफी समय से नशे की लत से जूझ रहे थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मानसिक अवसाद के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम तो नहीं उठाया. घटना को लेकर विभागीय स्तर पर भी पूछताछ शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version