पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को अलीपुरदुआर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आना बहुत जरूरी है. अगर देश को सुरक्षित रखना है, तो बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के हाथों से बचाना होगा. इसलिए ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकना अत्यंत आवश्यक है.
By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 11:02 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को अलीपुरदुआर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आना बहुत जरूरी है. अगर देश को सुरक्षित रखना है, तो बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के हाथों से बचाना होगा. इसलिए ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में बंगाल के तीन लोगों को उनके धर्म के कारण मार दिया गया था. नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने उनका बदला ले लिया है. वहीं, विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव कराने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह चुनाव का क्या बात कर रही हैं. उनको तो मैंने ही पिछले विधानसभा चुनाव में हराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है