आइसीडीएस कर्मी की हत्या मामले में सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

नदिया जिले के चापड़ा में आइसीडीएस महिलाकर्मी की हत्या में कई सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है.

By SANDIP TIWARI | June 1, 2025 12:54 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के चापड़ा में आइसीडीएस महिलाकर्मी की हत्या में कई सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गुरुवार रात को मंजुला दास नामक आंगनबाड़ी सेविका की हत्या सोते समय सिर पर रॉड मार कर की गयी. उसकी हत्या घर के अंदर ही की गयी. शनिवार सुबह घटना की जांच के लिए चापड़ा थाने की पुलिस खोजी कुत्ता लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस घर के सामने सड़क के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. हत्या में इस्तेमाल रॉड घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. बिस्तर पर भी खून मिला है. घर के अंदर फर्श पर भी खून मिले हैं. हर चीज की वीडियोग्राफी की गयी है. जांच टीम ने शनिवार सुबह कई नमूने एकत्र किये. जांच के लिए घर को सील कर दिया गया है. मृतका की उम्र 55 साल बतायी गयी है. उसका घर चापड़ा थाना क्षेत्र के दैयार बाजार इलाके में है. पता चला है कि घटना वाली रात मंजुला घर में अकेली ही थी. उसका पति स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करता है. उस दिन उसकी नाइट ड्यूटी थी. सुबह उसके सहकर्मी आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला को खोजने गये, तो वह नहीं दिखी. तभी मामले का खुलासा हुआ. पुलिस उसके पति से भी पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version