शिकायत पर भवानीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
महानगर के भवानीपुर इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध होम्योपैथिक क्लीनिक में पहले सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स अचानक फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करने लगा. आरोपी की पहचान प्रदीप पाल के रूप में हुई है, जिसे भवानीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बनगांव से गिरफ्तार कर लिया है. क्लीनिक प्रबंधन की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, प्रदीप पाल को कुछ समय पहले आंतरिक झमेले के चलते नौकरी से हटा दिया गया था. इसके बाद उसने उसी क्लीनिक के नाम का दुरुपयोग कर दक्षिण 24 परगना और अन्य इलाकों में एक के बाद एक फर्जी ब्रांच खोल ली. वहां वह खुद को डॉक्टर बता कर मरीजों का इलाज कर रहा था.
कैसे हुआ खुलासा :
बनगांव में हुई गिरफ्तारी :
पुलिस को जैसे ही बनगांव में उसके नये क्लीनिक के बारे में खबर मिली, टीम ने वहां छापामारी की और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है