हुगली.आरामबाग थाना क्षेत्र के इनायतपल्ली इलाके में मंगलवार सुबह एक 23 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान दिशा चट्टोपाध्याय (23) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से शालीपुर रामनगर की रहने वाली थी. वह बीते पांच वर्षों से इनायतपल्ली में किराये के घर में रह रही थी. मंगलवार सुबह जब उसकी मौत की खबर फैली तो स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे, लेकिन परिजनों द्वारा उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया. इस व्यवहार से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और संदेह गहराता गया. हालांकि, मृतका के भाई ने किसी भी अनहोनी की आशंका को नकारते हुए कहा कि दिशा कुछ दिन पहले गिर गयी थी, जिससे उसके सिर में तीन टांके लगे थे. अगले सात दिनों में टांके कटने थे, लेकिन उससे पहले ही मंगलवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें