भाजपा नेता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का लगा आरोप
ज़िले के गोघाट के सानबांधि इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता की संदिग्ध हालात में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम शेख बाकिबुल्ला (35) बताया गया है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. उनका शनिवार की तड़के उनके घर की पहली मंज़िल की बालकनी से फंदे पर झूलता हुआ पाया गया.
By BIJAY KUMAR | June 21, 2025 10:04 PM
हुगली.
ज़िले के गोघाट के सानबांधि इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता की संदिग्ध हालात में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम शेख बाकिबुल्ला (35) बताया गया है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. उनका शनिवार की तड़के उनके घर की पहली मंज़िल की बालकनी से फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. परिवार और भाजपा नेतृत्व का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हत्या है. उनका कहना है कि बाकिबुल्ला को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया. हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया, मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. यदि कोई स्पष्ट शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घटना ने इलाके में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है