नागेरबाजार में बनेंगे सात अत्याधुनिक पार्किंग स्थल

शहरवासियों को होगी सुविधा, निकाय की बढ़ेगी आय, 200 कारों के रखने की रहेगी क्षमता

By SANDIP TIWARI | April 16, 2025 10:58 PM
an image

शहरवासियों को होगी सुविधा, निकाय की बढ़ेगी आय, 200 कारों के रखने की रहेगी क्षमता दक्षिण दमदम नगरपालिका ने पुलिस के साथ मिलकर की स्थानों की पहचान दमदम. उत्तर 24 परगना जिले की दक्षिण दमदम नगरपालिका की ओर से इलाके में पार्किंग स्थल निर्माण के लिए सात स्थानों की पहचान की गयी है, जहां नये पार्किंग स्थल तैयार किये जायेंगे. नागेरबाजार थाने की मदद से सात स्थानों की पहचान की गयी है. पिछले सप्ताह ही दक्षिण दमदम नगरपालिका ने इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग और निकाय सहित कई विभागों को पत्र भेजकर उनसे संबंधित क्षेत्रों में पार्किंग की अनुमति देने का अनुरोध किया. इसकी स्वीकृति मिलते ही उन सात स्थानों पर पार्किंग स्थल चालू कर दिये जायेंगे. इससे न केवल शहर के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि निकाय की आय भी बढ़ेगी. साथ ही बड़े पैमाने पर हो रही अवैध पार्किंग को भी रोका जा सकेगा. इन सात जगहों की हुई पहचान: नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, नागेरबाजार थाना क्षेत्र में दमदम केंद्रीय संशोधनागार मोड़ के पास सिनेमा हॉल के बगल का क्षेत्र, श्यामनगर ऑटो स्टैंड से संलग्न रास्ता, नागेरबाजार फ्लाईओवर के नीचे बापूजी कॉलोनी और अमरपल्ली कॉलोनी, रफी अहमद किदवई रोड से संलग्न क्षेत्र और काजीपाड़ा मोड़ से सटे क्षेत्र को पार्किंग स्थल के लिए चिह्नित किया गया है. पुलिस के साथ निकाय अधिकारियों ने किया दौरा : दक्षिण दमदम नगरपालिका के पार्किंग विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर नागेरबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और पार्किंग स्थलों की पहचान की है. कुल मिलाकर इन सातों पार्किंग स्थलों में दो सौ कारें खड़ी हो सकती हैं. पार्किंग शुल्क कितना होगा, अभी यह तय नहीं किया गया है. नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, नागेरबाजार थाने से चर्चा के बाद इस मामले पर आगे का निर्णय लिया जायेगा. नागेरबाजार के बाद दमदम थाना क्षेत्र में है योजना नागेरबाजार थाना क्षेत्र में पार्किंग स्थल बनने के बाद दमदम थाना क्षेत्र में भी पार्किंग स्थल बनाने की योजना है. हम इस संबंध में जल्द ही पुलिस के साथ बैठक करेंगे. संजय दास, सीआइसी, दक्षिण दमदम नगरपालिका

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version