छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एसएफआइ का प्रदर्शन

कॉलेज परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त करने और छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने गुरुवार को जुलूस निकाला और उत्तरपाड़ा राजा पेरिमोहन कॉलेज के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:15 AM
an image

हुगली. कॉलेज परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त करने और छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने गुरुवार को जुलूस निकाला और उत्तरपाड़ा राजा पेरिमोहन कॉलेज के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर एसएफआइ के जिला सचिव अर्णब दास ने आरोप लगाया कि जिले के कई कॉलेजों में अवैध छात्र संघ चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 2017 के बाद से किसी भी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है, फिर भी कई कॉलेजों में छात्र यूनियन कार्यरत हैं. उत्तरपाड़ा राजा पेरिमोहन कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद के नेता कॉलेज में काम कर रहे हैं. वहीं, तृणमूल छात्र परिषद के हुगली-श्रीरामपुर जिला अध्यक्ष शुभदीप मुखर्जी ने एसएफआइ पर पलटवार करते हुए कहा, आज कॉलेज में विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही थी, ऐसे में एसएफआई ने माइक बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह किस तरह की राजनीति है? परीक्षार्थियों को जो असुविधा हुई, उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने आगे कहा, छात्र चुनाव तो सभी चाहते हैं. हमारे राज्य अध्यक्ष टी भट्टाचार्य ने साफ कहा है कि अगर आज चुनाव हो तो हम आज ही तैयार हैं. हाइकोर्ट अगर आदेश दे तो हम चुनाव में उतरेंगे और हुगली के हर कॉलेज में जीत दर्ज करेंगे. वे कहते हैं छात्र यूनियन अवैध है, लेकिन वैध या अवैध यह तय करने का अधिकार उनका नहीं है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद से हर कॉलेज का यूनियन रूम बंद हैं.

शुभदीप मुखर्जी ने आगे कहा, कसबा लॉ कॉलेज की जिस घटना की बात हो रही है, उसके बाद मात्र 12 घंटे के भीतर दोषियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. कोई भी मनोजीत को समर्थन नहीं करता है. इससे सभी को बदनाम करना ठीक नहीं है. हमारा संगठन किसी गलत कार्य को समर्थन नहीं देता है. अंत में उन्होंने कहा, हुगली जिले के हर कॉलेज में शांतिपूर्ण पढ़ाई का माहौल बना हुआ है. चाहे वे जितना भी आरोप लगायें, जनता सब देख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version