डोमजूर टॉर्चर केस : कोर्ट परिसर में श्वेता पर फेंके गये जूते-चप्पल

पोर्नोग्राफी कराने के मामले में बुधवार की रात को कोलकाता के भवानीपुर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी को गुरुवार को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 13, 2025 1:34 AM
an image

कोर्ट लॉकअप के बाहर तृणमूल का प्रदर्शन, बाहर निकलते ही जड़ा थप्पड़

प्रदर्शनकारियों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग

संवाददाता, हावड़ा.

उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर पांच महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखने और पोर्नोग्राफी कराने के मामले में बुधवार की रात को कोलकाता के भवानीपुर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी को गुरुवार को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को कोर्ट में लाया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि इस मामले में श्वेता का बेटा आर्यन खान भी गिरफ्तार हो चुका है. वह नौ दिनों की पुलिस हिरासत में है. पुलिस, मां और बेटे को रिमांड पर लेकर अब पूछताछ में जुटेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में कई राज का पता लगाना है. कई सवालों को लेकर पुलिस दोनों आरोपियों को साथ बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है.

कोर्ट आते ही फेंके गये जूते-चप्पल

गुरुवार को पेशी होने के पहले ही कोर्ट में बांकड़ा अंचल के तृणमूल कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी थी. इसमें अधिक संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. ये सभी श्वेता खान को फांसी देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच महिला पुलिस की सुरक्षा के बीच श्वेता को कोर्ट लॉकअप से निकाल कर सीजीएम कोर्ट ले जाने के लिए निकाला गया.

आरोपी श्वेता को देखते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सुरक्षा घेरे के बीच आरोपी पर जूते और चप्पल फेंके गये. महिला पुलिस आरोपी को लेकर संभल ही पाती कि इसी दौरान एक महिला तृणमूल कार्यकर्ता ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उसने डोमजूर के साथ-साथ तृणमूल का भी नाम बदनाम किया है. पार्टी को सहारा बनाकर उसने कई युवतियों की जिंदगी बर्बाद की है. उल्लेखनीय है कि श्वेता और आर्यन पिछले पांच दिनों से फरार थे. बुधवार को पहले आर्यन को कोलकाता के गोल्फ ग्रीन से और श्वेता को भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया.

कोर्ट ने आरोपी श्वेता खान के फ्लैट की तलाशी लेने का आदेश पहले ही दे दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसके फ्लैट में दूसरा ताला लगा दिया है. पुलिस ने आरोपी के एक दुकान में भी ताला जड़ दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान श्वेता का है, लेकिन यह दुकान कभी खुला नहीं. दुकान के अंदर क्या सामान है, इसकी जानकारी भी नहीं है. पुलिस ने अब तक तलाशी नहीं ली है. पुलिस का लक्ष्य श्वेता के फ्लैट के सामने लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को बरामद करना है. हार्ड डिस्क फ्लैट के अंदर है. हार्ड डिस्क खंगालने के बाद ही पुलिस को पता चलेगा कि फ्लैट में किन-किन लोगों का आना-जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version