आसनसोल-गोविंदपुरी के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोविंदपुरी और आसनसोल के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:43 AM
an image

कोलकाता. यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोविंदपुरी और आसनसोल के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेगी. 04158 गोविंदपुरी-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी. 04157 आसनसोल-गोविंदपुरी श्रावणी मेला स्पेशल 14 जुलाई से 11 अगस्त के बीच प्रत्येक सोमवार को (5 ट्रिप) रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 04157 आसनसोल-गोविंदपुरी श्रावणी मेला स्पेशल 15 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7:45 बजे आसनसोल से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version