शुभेंदु अधिकारी को मिला जगन्नाथ धाम उद्घाटन समारोह में जाने का आमंत्रण, उठाये सवाल, मांगा जवाब

30 अप्रैल को दीघा में जगन्नाथ धाम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जगन्नाथ धाम का उद्घाटन करेंगी.

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:01 PM
an image

कोलकाता. 30 अप्रैल को दीघा में जगन्नाथ धाम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जगन्नाथ धाम का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन से पहले ही दीघा को लाइटों को सजा दिया गया है. उद्घाटन समारोह के लिए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को भी आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कई सवाल भी उठाये हैं. एक्स पर उन्होंने लिखा कि वेस्ट बंगाल हिडको लिमिटेड के वाइस चेयरमैन के रूप में रिटायर्ड आइपीएस हरेकृष्ण द्विवेदी ने जो आमंत्रण भेजा है, वह मुझे मिला है. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है. उन्होंने लिखा : मैं आनंद के साथ समारोह में मौजूद रहना चाहता हूं. लेकिन मेरे कुछ सवाल हैं. पहला सवाल यह है कि दीघा में जगन्नाथ धाम कल्चरल केंद्र का उद्घाटन होगा या जगन्नाथ मंदिर का. यह जवाब दें कि यह मंदिर है या कल्चरल केंद्र. दूसरा सवाल यह है कि हिडको का चेयरमैन कौन है. वेबसाइट में देखा कि फिरहाद हकीम. लेकिन आमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं कि चेयरमैन पद से उन्हें हटा दिया गया है, लेकिन वेबसाइट पर अब भी उनका नाम क्यों है. तीसरा सवाल यह है कि आनेवाले दिनों में दो दान मिलेगा, वह मंदिर की संपत्ति होगी या हिडको की आय का स्त्रोत होगा. यहां कर्मचारियों की नियुक्ति कौन करेगा. क्या गैर हिंदुओं की भी नियुक्ति होगी. उन्होंने लिखा कि मेरा अंतिम सवाल यह है कि पुरी के जगन्नाथ धाम के रूप में बताया जा रहा है. ऐसे में क्या पुरी की तरह गैर हिंदुओं का प्रवेश निषिद्ध होगा. उन्होंने लिखा : मुझे विश्वास है कि मेरे सवालों का जवाब आप देंगे. अगर नहीं देते हैं, तो हम मान लेंगे कि करोड़ों हिंदुओं के विश्वास के साथ आप खेल रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version