ऑनलाइन ठगी के तीन मामलों में त्वरित कार्रवाई
प्रतिनिधि, हुगली.
ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर पैसे गंवाने वाले तीन लोगों के लिए राहत की खबर है. सिंगुर थाना अंतर्गत साइबर हेल्प डेस्क की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते कुल 70,158 रुपये की राशि वापस प्राप्त की जा सकी है, जो सीधे पीड़ितों को लौटा दी गयी. इस बाबत जानकारी हुगली ग्रामीण पुलिस के डीसीपी (क्राइम) अग्रिश्वर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि सिंगुर थाने के प्रभारी सुदीप्त साधुखां की तत्परता और हुगली जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के दिशानिर्देश पर यह संभव हो सका है.
डीसीपी के अनुसार, हाल ही में सिंगुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के तीन निवासी अलग-अलग साइबर अपराध के जाल में फंस गये थे. कभी केवाइसी अपडेट के नाम पर, तो कभी फर्जी लिंक या मोबाइल ऐप के जरिये साइबर ठगों ने उनसे कुल 70,158 रुपये की ठगी कर ली थी. पीड़ितों द्वारा सिंगुर थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद, थाने की साइबर हेल्प डेस्क सक्रिय हो गयी. हर मामले की प्राथमिकता के साथ जांच शुरू की गयी और संबंधित बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ठगी गई राशि का अधिकांश हिस्सा ट्रेस कर, आवश्यक प्रक्रिया के बाद पीड़ितों को वापस लौटा दिया गया.
पुलिस की अपील: समय पर करें शिकायत : इस सफलता के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की गयी है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो उसे तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर या नजदीकी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. समय रहते कार्रवाई होने पर राशि की वापसी की संभावना अधिक होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है