बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे बीएसएफ की 153वीं बटालियन के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी. वह बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिश कर रहा था.
Also Read: तथागत ने सक्रिय राजनीति में लौटने के बयान पर सुर किये नरम, कहा – पार्टी नेतृत्व से बात कर ही लेंगे फैसला
बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने को कहा, तो वह भागने लगा, लेकिन बांग्लादेश सीमा में जाने से पहले ही पकड़ लिया गया. जवानों ने व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसकी कमीज के अंदर छिपाये गये 2 पैकेट मिले, जिनमें चांदी के गहने थे. आरोपी का नाम रॉबिन चक्रवर्ती ( 28) है. वह उत्तर 24 परगना जिला के भादुरिया इलाके का निवासी है.
एक पैकेट पहुंचाने के मिलते थे 400 रुपये
बीएसएफ के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोलकाता में होजियरी की एक फैक्टरी में काम करता था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गयी. पिछले 4 महीनों से वह अपने घर में ही रह रहा था. हाल ही में वह तस्करों के संपर्क में आया और उनके कार्य से जुड़ गया था. बांग्लादेश में गहनों के एक पैकेट पहुंचाने के लिए उसे 400 रुपये मिलते थे. आरोपी को गहनों के साथ तेंतुलिया कस्टम विभाग के कार्यालय को सौंप दिया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.