उलबेड़िया : छिनताईबाजों ने वृद्धा से छीनी चेन व बाली

उलबेड़िया थाना अंतर्गत जदुबेड़िया के कालीतला इलाके में एक वृद्धा से छिनतई की घटना हुई है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 25, 2025 1:08 AM
feature

हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत जदुबेड़िया के कालीतला इलाके में एक वृद्धा से छिनतई की घटना हुई है. छिनताईबाजों ने उनके गले का चेन और कानों की बालियां छीनकर भाग निकले. इस घटना में वृद्धा के दोनों कान चोटिल हो गया. जानकारी के अनुसार, बाणी राय (70) अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं. उसी समय एक बाइक पर दो युवक पहुंचे और वृद्धा से एक जगह का पता पूछने लगे. वृद्धा पता बताने लगीं कि इसी बीच एक युवक ने चाकू निकाल कर उनके गर्दन पर रख दिया और सोने की चेन झपट ली. इसके पहले वृद्धा कुछ समझ पातीं कि दूसरे ने दोनों कानों से बालियां छीन लीं और वहां से भाग निकले. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version