बंगाल में कोरोना से अब तक 217 लोगों की मौत, 4192 लोग संक्रमित, 1578 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona infection) से 217 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इसकी चपेट में आये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,192 पहुंच गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2020 8:48 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona infection) से 217 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इसकी चपेट में आये लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,192 पहुंच गयी है. बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 183 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 6 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 217 हो गयी है. कुल पॉजिटिव 4,192 लोगों में से 217 लोगों की मौत के अलावा 1,578 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
बुलेटिन के अनुसार 2,325 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 92 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके अलावा राज्य में अब तक को-मोरबिडिटी से 72 लोगों की मौत हुई है. बुधवार तक बंगाल में कुल एक लाख 66 हजार 513 लोगों के सैंपल जांचे गये हैं.
पिछले 24 घंटे में कुल 9,236 नमूने जांचे गये हैं. बंगाल सरकार का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 37.64 फीसदी है. बुलेटिन में बताया गया है कि कुल सैंपल जांच के केवल 2.52 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जबकि अब 18,121 कोरेंटिन सेंटर एवं 1,05,465 होम कोरेंटिन में हैं.