शराब पीने से रोकने पर बेटे ने काटी पिता की नाक, गिरफ्तार

कोर्ट ने आरोपी को पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

By SANDIP TIWARI | May 29, 2025 11:07 PM
feature

कोर्ट ने आरोपी को पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

चितपुर थाना अंतर्गत काशीपुर रोड की घटना

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के चितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर रोड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. शराब पीने से मना करने पर एक बेटे ने गुस्से में अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर उनकी नाक काट ली. आरोपी बेटे वाहिद कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सियालदह कोर्ट ने उसे पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, वाहिद के पिता अक्सर उसे शराब पीने से रोकते थे. बुधवार रात को भी जब पिता ने वाहिद को शराब पीने से मना किया, तो वह गुस्से में भड़क उठा. उसने अपने पिता की बुरी तरह पिटाई की और उनकी नाक काट ली, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चितपुर थाने में शिकायत दर्ज की गयी, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी के वकील अमर्त्य दे ने जमानत का आवेदन किया, लेकिन अदालत ने उसे पांच जून तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version